आज़मगढ़
रेलवे पुलिस ने कसा टिकट दलालों पर शिकंजा
22.11.2020 को मैं IPF रमेश चंद मीना साथ SIPF विक्रम एएसआई बृजभूषण साथ स्टॉफ बल पोस्ट आजमगढ़ पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-126/20 u/s 143 R.A. s/v आदर्श कुमार यादव आदि दिनाँक 12.11.2020 में वांछित अभियुक्त विकास कुमार की बाउम्मीद गिरफ्तारी एवं दविश हेतु रवाना होकर जौनपुर शहर पहुंचे,जहां मामले में पहले से ही सुरागरसी-पतारसी में रवाना SIPF अमित कुमार यादव, Ct सुनील सिंह, Ct अजय सोनकर मिले,जिन्हें साथ लेकर मुखबिर खास की निशानदेही पर टी डी कॉलेज एरिया जौनपुर में दबिश के दौरान समय लगभग 22:30 बजे वांछित अभियुक्त विकास कुमार नाविक s/o राजेंद्र प्रसाद नाविक ग्राम-दोनई,थाना-बक्सा,जिला-जौनपुर,उत्तरप्रदेश,उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिससे रेलवे काउंटर आरक्षित का तत्काल टिकट को उदयभान चौहान S/O तूफानी चौहान ग्राम-आदमपुर,थाना-मुबारकपुर,जिला-आजमगढ़ को देने के बाबत पूछताछ किया तो उसने पहले तो आनाकानी किया किंतु सख्ती से पूछने पर उसने दिनांक 12.11.2020 मामला उपरोक्त के अभियुक्त उदयभान चौहान पता उपरोक्त को देना स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि मैं भी वही पास स्थित मेरी दुकान श्री राधा कंप्यूटर्स मोहल्ला हुसैनाबाद टीडी कॉलेज रोड होम्योपैथिक गली जौनपुर में रेलवे ई टिकट बनाकर अपने ग्राहकों को 200-300 रुपये अधिक लेकर बेच देता हू। बाद विकास कुमार से उसकी दुकान खुलवाकर उसके दुकान में उपलब्ध लैपटॉप एवं डेस्कटॉप को उसी के द्वारा खुलवाकर चेक कराया गया तो कुल 9 अदद रेलवे आरक्षित ई टिकट मिला जिसमें एक अग्रिम यात्रा तिथि का तथा 8 पर यात्रा किया जा चुका है मिला जिनकी कुल कीमत-20893. 30 है जो सभी पर्सनल यूजर आईडी पर बने हैं तथा विकास कुमार आईआरसीटी द्वारा अधिकृत एजेंट नहीं है उसके द्वारा बनाये गए e ticket में किसी प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का का उपयोग नही किया जाना पाया गया,बाद दुकान की खाना तलाशी ली गई तो एक लैपटॉप एवं एक डेस्कटॉप के अलावा सीपीयू,प्रिंटर,कीबोर्ड मिला तथा उसके काउंटर के दराज से एक अदद रेलवे काउंटर आरक्षित तत्काल मैनिपुलेटेड टिकट मिला जिसकी पीएनआर संख्या-2112684240 AMH-LTT T/no-01056 DOJ-13.11.2020 Value-3315. Passenger-04,दौरानी खाना तलाशी उक्त दुकान से रेल काउंटर से बना आरक्षित टिकट बनाने एवं विरूपित करने संबंधी कोई भी उपकरण नहीं मिला बाद उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया तथा समक्ष गवाहान उक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद पुराना स्मार्टफोन वीवो कंपनी का मिला जिसे चेक किया गया तो उसमें कोई सिम कार्ड नहीं मिला तथा व्हाट्सएप एवं अन्य एप्स को फॉर्मेट किया हुआ मिला अभियुक्त विकास कुमार ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अभियुक्त उदयभान चौहान से मोबाइल फोन व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग तथा अपने खाते में पैसे मंगाता था।