लखनऊ।
सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में राकेश नामक युवक की गोली मारकर हत्या। हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में देर रात हुई वारदात। इस इस फ्लैट में कई वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार और कई आयोगों के अध्यक्ष रहते हैं
बर्थडे पार्टी की दौरान फ्लैट में शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं अमित यादव
पुलिस के अनुसार नशेबाजी के दौरान मृतक राकेश की पिस्टल साथी विनय ने ले ली, विनय से गोली चल गई और राकेश के चेहरे पर लगी, साथी ट्रॉमा सेंटर ले गये जहां हुसेडिया निवासी 35 वर्षीय राकेश रावत की मौत हो गई, राकेश प्राइवेट नौकरी करता था, पार्टी कर रहे सभी युवक हिरासत में हैं…