लखनऊ। बसपा में फिर से बड़ा बदलाव किया गया
BSP में फिर से किया गया बड़ा बदलाव, प्रदेश के कई मंडलों के मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिला प्रभारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया, लखनऊ मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे भीमराव अंबेडकर हटाकर प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी दी गयी
प्रदेश के कई मंडलों के मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिला प्रभारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया
लखनऊ मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे भीमराव अंबेडकर हटाकर प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी दी गयी
लखनऊ मंडल सेक्टर में
मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक सिद्धार्थ, डा. रामकुमार कुरील, नौशाद अली, डा. विनोद भारती और विनय कश्यप को जिम्मेदारी दी गयी
लखनऊ जिला : गंगाराम गौतम, शैलेंद्र गौतम, रामनाथ रावत
रायबरेली: हरीश सैलानी, बीडी सुमन, विजय गौतम
हरदोई: रणधीर बहादुर, मेवालाल वर्मा, राकेश कुमार गौतम
लखीमपुर खीरी: उमाशंकर गौतम व अमरीश गौतम,
सीतापुर: चंद्रिका प्रसाद गौतम, राममूर्ति मधुकर और सोवरन गौतम
उन्नाव: डा. सुशील कुमार उर्फ मुन्ना व ओमप्रकाश गौतम
प्रयागराज मंडल में भीमराव अंबेडकर, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, दीपचंद्र गौतम और डा. जगन्नाथ पाल
मिर्जापुर मंडल में भीमराव अंबेडकर, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम, सुबोध राम
मेरठ मंडल में अतर सिंह राव एमएलसी, प्रदीप जाटव एमएलसी, सतपाल सेतला, सोहन वीर जाटव