सिंचाई विभाग उ.प्र. का जूनियर इंजीनियर निलंबित व गिरफ्तार
केंन्द्रीय जांच ब्यूरो(सी.बी.आई)ने उ.प्र.के सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर रामभवन को कथित तौर पर बच्चों के योन शोषण के आरोप मे गिरफ्तार किया है ।
.उपरोक्त के आलोक मे जलशक्ति मंत्री उ.प्र.डॉ.महेन्द्र सिंह ने इस प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रामभवन अवर अभियंता सिविल(निवासी चित्रकूट) को तत्काल निलंबित करते हुए कठोर तम कार्यवायी के निदेश सक्षम अधिकारी को दिये हैं।सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता ने तदनुसार उसे निलंबित कर दिया है।