तालीमी बेदारी, सियासी कारोबारी एवं कौमी एकता राइन कॉन्फ्रेंस

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 15 नवंबर 2020 को तालीमी बेदारी, सियासी कारोबारी एवं कौमी एकता राइन कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया जमीअतुल राइन के ज़रे एहतेराम जनाब वसीम रानी यश कार बाजार वालों के तरफ से मुनकीड की गई । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि: डॉ अरशद इकबाल अध्यक्ष ऑल इंडिया जमीअतुर राइन रहे और प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब असलम कोल्ड स्टोरेज वालों ने किया। इस प्रोग्राम का संचालन अरिश राइन ने किया। इस आलीशान कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर अरशद इकबाल राइन- अध्यक्ष ऑल इंडिया जमीअतुर राइन एवं उनके पूरे टीम के लखनऊ आने पर पुरखलोस इस्तकबाल किया गया और इकबाल खलील मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड तालिमी क्षेत्र में प्रोफेसर मसूद आलम वाइस चांसलर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी लखनऊ को दिया गया, सोशल वर्क सामाजिक काम के लिए इकबाल खलील मेमोरियल सोशल वर्क अवार्ड, एजाज अहमद राईनी- महासचिव ऑल इंडिया जमीअतुर राइन को दिया गया और इकबाल खलील मेमोरियल स्पोर्ट्स अवॉर्ड तवांदू कराटे के चैंपियन रहे रिजवान अहमद साहब जो कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में कार्यरत हैं उनको दिया गया। इस कॉन्फ्रेंस में हाजी आरिफ राइन कोषाध्यक्ष, जनाब मोबिन राइन मुजफ्फरनगर उपाध्यक्ष, जनाब शकील गाजीपुरी उपाध्यक्ष, जनाब तबरेज इकबाल राइन एडवोकेट, डॉ ताज मोहम्मद, डॉ खुर्शीद राईनी, मोहिउद्दीन, एजाज अहमद राईनी वगैरा-वगैरा लखनऊ बहराइच मुजफ्फरनगर मुरादाबाद सीतापुर कानपुर गाजीपुर रांची कोलकाता हिंदुस्तान के तमाम इलाकों से तशरीफ लाएं। डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया बताया की तालीमी बेदारई, कारोबारी एवं कौमी एकता राइन बिरादरी के अंदर में कैसे आगे बढ़ाया जाए और हिंदुस्तान के कोने कोने में जागृति कैसे लाया जाए। इस विषय पर चर्चा की गई। आज भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की याद में शिक्षा दिवस जनाब वसीम रानी साहब की कयादत में आलीशान जलसा का आयोजन किया गया। जनाब तबरेज इकबाल एडवोकेट राइन, वसीम राईनी, असद उमर, मोबीन RAIN- डिस्ट्रिक्ट जज, मुनीर उद्दीन इंजीनियर,इरशाद हुसैन, असलम कोल्ड स्टोरेज, जीशान, डॉ ताज मोहम्मद, मोहिउद्दीन वगैरह ने लखनऊ में मेहमानों की मेजबानी कीl ऑल इंडिया जमीअतुर राइन के कोषाध्यक्ष-हाजी आरिफ ने अपना बयान देते हुए मेरठ, हापुड़, कैराना, दिल्ली, मंगलौर, बसी कला वगैरा-वगैरा 10 प्रोग्रामों का जिक्र किया गया, जिसमें मंगलौर में बहुत जल्दी एक स्कूल की स्थापना की जाएगी और दिल्ली में बाड़ा हिंदूराव में चौधरी हाजी शाहिद चौधरी, चौधरी असलम परवेज और चौधरी सिराज साहब ,जनाब अबू सामा SAHEB- एडिशनल कमिश्नर दिल्ली,डॉक्टर अरशद इकबाल- अध्यक्ष वगैरा-वगैरा के सहयोग से एक सीबीएसई स्कूल की भी स्थापना की जाएगी। मुजफ्फरनगर से आए सह कोषाध्यक्ष मोबिन राइन ने भी मुजफ्फरनगर, जलालाबाद, नगला राय ,वगैरा के कॉन्फ्रेंस के बारे में बताया और गरीबों का पानी पिलाकर सेवा करना ,कंबल बांटना, वहां के राइन बिरादरी के लोग करते हैं और राइन बिरादरी को कैसे आगे बढ़ाया जाए तालिमी बेदारी के जरिए इसके बारे में जानकारी दी गई। प्रोफेसर मसूद आलम वाइस चांसलर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी लखनऊ ने अपने बयान में राइन बिरादरी के लड़के लड़कियों के तालीम पर जोर दिया और आईएएस आईपीएस, इंजीनियरिंग, वगैरा की कोचिंग के लिए कोशिश करने के लिए एजाज अहमद राईनी और अध्यक्ष डॉ इकबाल को मौजू किया गया। जनाब इस्लामुद्दीन एडवोकेट राइन बिरादरी के इस ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को कामयाब बताया और ऐसा कॉन्फ्रेंस लखनऊ में हर 3 महीने 6 महीने में होते रहे ताकि राइन बिरादरी में जोश, जज्बा और जागृति आए और तालीम और सियासी कारोबारी चीजों को आगे बढ़ाया जा सके।पसमांदा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- वसीम राईनी साहब ने ऑल इंडिया राइन कॉन्फ्रेंस में आए बिरादरी के अहम श और राइन बिरादरी को और मजबूत करने के लिए पूरे हिंदुस्तान में कमेटी को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मौजू किया। डॉ ताज मोहम्मद ने अपनी अस्पताल तकरोही अस्पताल जो डॉ खुर्शीद अहमद राईनी चला रहे हैं उससे बिरादरी और कौम के लोगों को कैसे फायदा पहुंचे और कम दर्जे में इलाज हो इसके बारे में जानकारी दी है। मोहम्मद शकील गाजीपुर भोजपुरी अंदाज में शुरू शायरी के साथ लोगों को ऑल इंडिया राइन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले सभी राइन कमेटी को साथ साथ मिलकर चलने को कहा और मशवरे से ही काम आगे बढ़ता है और दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, रांची ,झारखंड मे टाइम टू टाइम बैठक होते रहेगी कॉन्फ्रेंस होते रहेगी ,लोग अपनी बात बात रखें और प्रॉब्लम को आसान किया जा सके। सह सचिव ऑल इंडिया जमीअतुर राइन इरशाद हुसैन, असद उमर ने भी अपना पुरखुलूस जिम्मेदारी के साथ महफिल को कामयाब बनाने के लिए कोशिश की है। तबरेज इकबाल राईन एडवोकेट उपाध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए भिंगा, बहराइच में बिरादरी के विधायक, डॉक्टर्स, सियासी और तालिमी रास्ते पर कैसे आगे बढ़ रहे हैं उसका हवाला देते हुए लोगों को मौजू किया। मोहम्मद मुख्तार राइन सह सचिव कानपुर से कानपुर के राइन बिरादरी के सियासी और तालीमी बेदारी के बारे में अपना राय दी है। और अनीश भाई एक्स चेयरमैन मुनीश पार्टी जरवल जिला बहराइच और जनाब साहिबे आलम प्राइम देवा जिला बाराबंकी उन्हें भी अपने ख्यालात का इजहार किया। जनाब मोहम्मद मोईन साहब ने धन्यवाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
एजाज अहमद राईनी
महासचिव -ऑल इंडिया जमीअतुर राइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *