बिहार में दो डिप्टी सीएम बन सकते हैं: सूत्र
बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया सकता है। इससे पहले आज जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया। नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि कल सोमवार, 16 नवंबर को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा।