पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने यूपी की सीमा से लगे जिलों में सख्ती बढ़ाने के लिए अलर्ट कर दिया है। मुख्य मार्गों पर लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही आपस में जुड़े हुए गांवों के संपर्क मार्गों को भी बंद करने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारियों के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस पर नजर रखने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना के कुल मामलों में 51% मामले पश्चिमी यूपी के हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून और यूएसनगर की सीमाएं यूपी से लगती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अफसर चिंता में हैं।अपर सचिव स्वास्थ्य और कोरोना के स्टेट नोडल अफसर युगल किशोर पंत ने बताया कि उत्तराखंड की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर है। उन्होंने कहा कि इन जिलों से बिना जांच कोई राज्य में न घुस पाए, स्थानीय प्रशासन को इसके निर्देश दे दिए गए हैं।
उत्तराखंड से तीन गुना मामले सहारनपुर में
उत्तराखंड से सटे यूपी के जिलों में संक्रमण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हरिद्वार और देहरादून से लगे सहारनपुर में यहां से तीन गुना से भी अधिक कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि यह स्थिति तीन दिन पहले की थी और अब इसमें और अधिक इजाफा हो गया होगा।
राज्य की सीमा से लगे यूपी के जिलों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इस पर हमारी नजर है। स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सतर्क रहने को कहा गया है। मुख्य मार्गों के अलावा गांवों के आपसी संपर्क मार्गों पर भी निगरानी के लिए कहा गया है। इन जिलों में संक्रमण बढ़ता है तो राज्य के लिए भी खतरा बढ़ जाएगा। – युगल किशोर पंत, अपर सचिव (स्वास्थ्य)