उत्तर प्रदेश मेट्रो के नाम पर फर्जी भर्ती से रहें सावधान! यूपीएमआरसी में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्जी ई-मेल के ज़रिए ठगी की कोशिश।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) में 183 पदों पर नई भर्तियां हो रही हैं। इसी दौरान कुछ जालसाजों की गतिविधियां भी सामने आईं हैं जो संस्था के नाम पर फर्जी भर्तियों के विज्ञापन देकर उम्मीदवारों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं। पहले भी नियुक्ति से जुड़े ऐसे फर्जीवाड़े सामने आते रहे हैं जिनके बारे में यूपीएमआरसी ने लोगों को सावधान किया था।
फर्जी ई.मेल के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेट्रो में सीनियर पोस्ट में कार्यरत होने का झूठा दावा कर ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी, सीनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर जैसे पदों पर भर्ती दिलाने का लालच दे पैसों की ठगी का प्रयास किया जा रहा है। ई.मेल में फर्जी ऑफर लेटर के साथ ₹50000 की मांग की गई है। कंपनी के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर देते हुए दस्तावेजों को लेकर कोई समस्या होने पर उम्मीदवारों से संपर्क करने को भी कहा गया है।
यूपीएमआरसी की ओर से पुनः स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी की सभी आधिकारिक भर्तियों या परीक्षा परिणामों की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com, पर उपलब्ध कराई जाती हैं। यूपीएमआरसी लगातार ही ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने की अपील करता रहा है और बताता रहा है कि कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी। कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी भर्ती से जुड़ी जानकारियां साझा करती है और फर्जी नियुक्तियों की अफ़वाहों से सावधान भी करती रहती है।
यूपीएमआरसी एक बार फिर सभी से यह अपील करता है कि सतर्क रहें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com, आधिकारिक फ़ेसबुक (https://www.facebook.com/OfficialUPMetro/) और ट्विटर (https://twitter.com/officialupmetro) हैंडल्स (जो ब्लू टिक्स के साथ प्रमाणित हैं) के अलावा अन्य किसी भी स्रोत से मिली जानकारी पर विश्वास न करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो उसकी सूचना हमें भी दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।
जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड