भदोही में सड़क हादसा: भाई का शव लेकर जा रही बुलेरो ट्रक से टकराई ,दूसरे भाई की भी मौत
ज्ञानपुर,भदोही:-उत्तर-प्रदेश के भदोही जनपद अंतर्गत औराई के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की बीती रात 2:30 बजे आसनसोल से शव लेकर प्रयागराज जा रही बुलेरो ओवरटेक कर रही ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इस हादसे में सवार 4 लोगों में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि बुलेरो चालक सही अन्य सभी लोग सुरक्षित बच गये। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुलेरो में सवार मृतक के रिश्तेदार चिदरा थानाक्षेत्र के आसनसोल निवासी दिवाकर राय ने मानेन्द्र राय 65 वर्ष पुत्र स्व0 कपिल राय अपने सगे भाई अर्जुन प्रसाद के शव को मेरे दामाद की बोलेरो से लेकर मृतक भाई के शव का अंतिम संस्कार करने प्रयागराज जा रहे थे।बुलेरो राष्ट्रीय राजमार्ग औराई पहुंची थी कि एक तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही ट्रक ने बुलेरो को धक्का दे दिया।जिसके चलते जहाँ शव लदी बुलेरो छतिग्रस्त हो गई, वहीं शव लेकर आगे बैठे बड़े भाई मालेन्द्र राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर जब तक मौके पर पुलिस पहुचती सगे भाई मालेन्द्र राय की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।