IPL 2020 FINAL LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता – गंवाए 3 विकेट

यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली ने अपनी पिछली मैच की ही टीम उतारी है, वहीं मुंबई ने एक बदलाव करते हुए स्पिनर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका दिया है।

IPL 2020 LIVE UPDATES-

-मुंबई के खिलाफ दिल्ली की हालत खस्ता, 5 ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 35-5

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट झटक लिए हैं। टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन में से दो विकेट लिए। इसमें मैच की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी शामिल है। इसके अलावा एक विकेट स्पिनर जयंत यादव ने भी झटका। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 13 गेंदों पर 15 और अजिंक्य रहाणे ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। 

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI: शिखर धवन, मार्कस स्टोयनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे।

मुंबई इंडियंस का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, नाथन कोल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 में जीत मुंबई इंडियंस के हाथ लगी है, जबकि 12 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए है और तीनों ही मैचों में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को शिकस्त दी है। साल 2019 में मुंबई और दिल्ली के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी। साल 2018 में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए और दोनों में ही दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हार का स्वाद चखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *