दिल्ली में लोटस टेम्पल, निजामुद्दीन दरगाह हो या फिर वसंत कुंज मॉल अब यहां फिल्म और टेलीविजन सीरियल के लिए शूटिंग करना आसान होगा। जी, हां यह हकीकत है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से एक नई पॉलिसी तैयार की है और इस पॉलिसी को निगम की स्थायी समिति बैठक ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
लुटियन जोन में फिल्म और टेलीविजन की शूटिंग के लिए नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान करती है और इस एवज में प्रतिदिन के हिसाब से दो लाख रुपये शुल्क लेती है। दक्षिणी निगम के अधिकार क्षेत्र में जहां एक तरफ ऐतिहासिक स्मारक तुगलकाबाद किला, कुतुब मीनार, निजामुद्दीन दरगाह, लोटस टेम्पल के साथ-साथ वसंत कुंज में मॉल और अनेक अति मनोरम शूटिंग स्थल हैं, लेकिन दक्षिणी निगम के पास ऐसी कोई पॉलिसी नहीं थी जिसे लेकर वह फिल्म और टेलीविजन सीरियल की शूटिंग के लिए स्थान मुहैया करा सके।
SDMC ने नई दिल्ली नगर नगर पालिका के साथ कदम बढ़ाते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर फिल्म और सीरियल की शूटिंग के लिए स्थान उपलब्ध कराने की पॉलिसी तैयार की है। इस पॉलिसी को स्थायी समिति की बैठक से मंजूरी दे दी गई है। बताया गया कि शूटिंग के लिए लोकेशन लेने से पहले दक्षिणी निगम को दो लाख रुपये शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से चुकाना होगा। इसके अलावा फिल्म निर्माता कंपनी को दस हजार रुपये फीस एप्लिकेशन के साथ देनी होगी।
शूटिंग लोकेशन पर खाना खाने, शराब पीने और तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही फिल्म निर्माता कंपनी को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी एप्लिकेशन के साथ संलग्न करना होगा। निगमायुक्त की अनुमति के बिना फिल्म की शूटिंग नहीं की जा सकेगी।