कोरोना वायरस कहर और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स आदि आज से खुल रहे हैं। महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित सिनेमाघर, नाटकघर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल और योग संस्थान आज यानी पांच नवंबर से फिर खुल रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और नाटकघरों को 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। इनके अंदर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों की व्यवस्था नहीं होगी।
दरअसल, ये सभी प्रतिष्ठान मार्च में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद से बंद हैं। पिछले महीने राज्य में होटल और बार को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई थी। नए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले स्वीमिंग पूल और निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर स्थित स्वीमिंग पुलों को पांच नवंबर को फिर से खोला जा सकता है।
इसके अलावा योग संस्थान, बैडमिंटन हॉल, टेनिस, स्क्वैश कोर्ट, इंडोर शूटिंग रेंज को भी बृहस्पतिवार से खोला जा सकेंगा। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शेष लॉकडाउन पाबंदियों को पहले ही 30 नवंबर तक बढ़ाया जा चुका है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,505 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,98,198 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 125 लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 44,548 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 8,728 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,40,005 हो गई। उन्होंने बताया कि अब राज्य में 1,12,912 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोविड-19 से बेहद प्रभावित मुंबई में कोरोना वायरस के 983 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,840 हो गई। वहीं 29 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,352 हो गई।