दूसरे दल से नहीं मिले हैं – मायावती
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं। हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ, सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था।
सुश्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि सपा सरकार में मेरी हत्या का षड्यंत्र था।
केस वापस लेकर हमने गलती की थी।
उन्होंने कहा कि सभी 7 बागी विधायक निलंबित किए गये।
बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी।
सुश्री मायावती ने कहा कि ये षड्यंत्र कामयाब नही होगा।
एमएलसी के चुनाव में सपा को जवाब देंगे। इनके पिता ने भी हमारे विधायक तोड़े थे।