देशभर में रविवार को दशहरा बेहद सादगी से मनाया गया क्योंकि कोविड-19 के चलते इस साल पहले की तरह धूमधाम नहीं दिखी और पारंपरिक तौर पर हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन करने के कार्यक्रम भी रद्द रहे। हर साल दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटती थी।
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने, मेला आयोजित करने अथवा खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाने पर रोक लगायी गई थी। पहले के मुकाबले बेहद कम स्थानों पर पुतला दहन की अनुमति दी गई थी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भी पहले की तरह धूमधाम नहीं दिखी क्योंकि लव कुश रामलीला समिति समेत कई प्रमुख रामलीला समितियों ने पारंपरिक तौर पर हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन करने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अधिकतम 200 लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी थी। कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिए गए थे। दशहरा उत्सव का गढ़ माने जाने वाला लाल किले का रामलीला मैदान इस साल सुनसान नजर आया क्योंकि इस बार रामलीला समितियों ने दशहरा कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय था।
Dussehra updates:
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 21 में रावण दहन किया गया है। इस दौरान कुछ गिनती लोग वहां मौजूद रहे। आमतौर पर हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और रामलीला का मंचन भी किया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है या फिर हुआ भी तो बहुत सीमित रूप से।दिल्ली के शास्त्री पार्क में विजयादशमी के मौके पर रावण का पुतला जलाया गया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को दशहरा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। नायडू ने कामना की कि यह त्योहार शांति, सौहार्द, अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा, “दशहरा, परिजनों और स्वजनों से मिलने और उत्सव मनाने का अवसर होता है। लेकिन इस साल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण, मैं सभी नागरिकों से यह अनुरोध करता हूं कि वे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए दशहरा पारंपरिक श्रद्धा के साथ सादगी से मनाएं।
– विजयादशमी के मौके पर गोरखपुर के रामलीला मैदान पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम अपने त्योहार को ऐसे समय में मना रहे हैं जब दुनिया कोरोना वायरस महामारी से गुजर रही है। कोरोना वायरस ने जीवन के सभी पहुलुओं को प्रभावित किया है। जन-धन का व्यापक नुकसान हुआ है। इसने त्योहारों और कार्यक्रमों को भी प्रभावित किया है।
We are celebrating our festivals at a time when the world is going through #COVID19 pandemic. Coronavirus has affected all facets of life. There has been extensive loss of lives & money. It has impacted the festivals & events too: CM Yogi Adityanath at Ramlila Maidan in Gorakhpur