कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में नदी उस पार के ग्राम शिवपुर में मंगवार की रात एक बाघ ने गर्भवती गाय पर हमला कर उसे मार डाला।ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उसका पीछा किया लेकिन वह वाल्मीकि टाइगर रिर्जव के जंगल की ओर निकल गया। बाघ के इस हमले से लोगो में भय व्याप्त है।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सोहगीबरवा रेंजर ने खेतो में पदचिह्न देख बाघ के होने की पुष्टि की है।