ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की मांग से भड़के एलन बॉर्डर, कहा- हमें नहीं झुकना चाहिए

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) खत्म होने के बाद शुरू होने जा रहा भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरू होने से पहले ही विवाद में पड़ गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे का एक संभावित प्रोग्राम जारी कर दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को भारत के आगामी दौरे के संबंध में बीसीसीआई के कार्यक्रम में बदलावों विशेषकर सिडनी टेस्ट पर झुकना नहीं चाहिए। सिडनी टेस्ट को आमतौर पर नए साल का टेस्ट माना जाता है जो जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होता है लेकिन इसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से खिसकाकर सात जनवरी को कर दिया गया है।

कार्यक्रम को अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पुष्टि मिलनी बाकी है, जिसके अनुसार वनडे मैचों के बाद चार से आठ दिसंबर तक एडीलेड में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी जिसका शुरुआती टेस्ट पारंपरिक ब्रिसबेन के बजाय एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होगा। बॉर्डर कार्यक्रम में बदलाव से खुश नहीं हैं।

उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस पर समझौता किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह जरूरी है क्योंकि वायरस के कारण दुनिया भर में जो कुछ भी हो रहा है तो तब यह ठीक है लेकिन अगर यह महज इसलिए है क्योंकि वे बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट मैच के बीच कुछ समय चाहते हैं तो यह बकवास है।

बॉर्डर ने कहा कि हम कितने सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं? यह क्रिसमस और नए साल के बीच में शानदार होता है और मैं सहज महसूस नहीं करूंगा, अगर इस कार्यक्रम को महज इसलिए बदला जा रहा है क्योंकि भारत बीच में दो और दिन का समय चाहता है। यहां तक कि प्रसारक चैनल 7 के मालिक सेवन वेस्ट मीडिया भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कार्यक्रम को लेकर आलोचना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *