उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। फतेहपुर के मलवां में युवती की हत्या का मामला अभी शांत हुआ कि एक दलित किशोरी से रेप व हत्या के प्रयास की घटना से पुलिस महकमा हिल गया। ललौली क्षेत्र के एक गांव में जंगल गई किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया, विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में तनाव है। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपित युवक व उसके एक साथी को गिरफ़्तार कर लिया है।
किशोरी अपनी चचेरी बहन के साथ गुरुवार देर शाम खेत गई थी, जहां गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गांव निवासी छोटू यादव व अमन यादव ने किशोरी को दबोच लिया। कुछ ही दूर पर खड़ी चचेरी बहन ने देखा तो वह दौड़कर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी। इस बीच दोनों युवक किशोरी को झाड़ियों में खींच ले गए और विरोध करने पर पीटा। एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, तब तक परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए।
अंधेरे में किशोरी की तलाश की तो वह बदहवास हालत में झाड़ियों के पीछे बैठी मिली। ग्रामीणों ने आसपास आरोपितों की तलाश की लेकिन तब तक दोनों भाग चुके थे। परिजन किशोरी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू की। देर रात दोनों को पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित किशोरी के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।