योगी को उनके असली जगह बैठा देना चाहिए – मायावती
लखनऊ । बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर सवाल उठाए, उन्होने कहा कि
बीजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बलरामपुर और हाथरस की घटना ने झकझोर दिया है। योगी को उनके असली जगह बैठा देना चाहिए
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर फरमान जारी हो रहे हैं। प्रदेश में हर तरफ जंगलराज है। यूपी के ज्यादातर जिलों में ऐसी वारदातें हो रही हैं।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी में सिर्फ मकान तोड़े जा रहे हैं। विपक्ष को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। यूपी में कानून नहीं गुंडों का राज है।
यूपी सरकार से हर वर्ग के लोग दुखी हैं। यहां ईमानदारी कम अपना स्वार्थ ज्यादा है।
हाथरस में बीएसपी अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि केंद्र को संज्ञान लेना होगा, योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है। यूपी में पुलिस की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। योगी को उनके असली जगह बैठा देना चाहिए। अब केंद्र को जागना होगा।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी की जनता पर रहम करे केंद्र सरकार। सीएम से यूपी नहीं संभल रहा है।