बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है, लेकिन अभी तक न तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हुई है और न ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों (बीजेपी, जेडीयू और लोजपा) के बीच। हालांकि बातचीत अंतिम दौर में है। बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी ऑफिस में चर्चा करेंगे।
LIVE Updates:
>> भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज पटना में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और NDA की सरकार पूर्ण बहुमत सरकार बनाएगी।
>> आज सुबह ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस बैठक के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कैंडिडेट्स के नाम, चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति और सीट शेयरिंग पर बातचीत होगी।