लखनऊ –
चिनहट के HP बॉयस हॉस्टल पर RPF की क्राइम ब्रांच का छापा
प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से बनाते थे टिकट
तत्काल प्लस और तत्काल प्रो जैसे सॉफ्टवेयर से बनाते थे टिकट
रेल टिकट बनाने वाले 2 दलालों को मटियारी के HP बॉयज हॉस्टल से किया गया गिरफ्तार
कैप्चा बायपास कर बनाते थे चोरी छिपे रेल टिकट
कई समय से चल रहा टिकट बनाने का धड़ल्ले से कारोबार
पकड़े गए दलालों के पास से 20 हज़ार से अधिक कीमत के तत्काल टिकट बरामद
शुभम कुमार और अनुराग सिंह को HP बॉयज हॉस्टल से RPF की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
सीनियर सिटीजन कोटे में बुक करवाकर दूसरे को करवाते थे सफर
चिनहट के कोल्ड स्टोरेज के पास HP बॉयज हॉस्टल में चल रहा अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने का कारोबार