पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बड़े स्टार हैं। उन्होंने शुभमन को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का स्टार बताया है। गावस्कर की यह टिप्पणी उस समय आई है, जब केकेआर को अपना पहला मैच मुंबई के साथ खेलना है। भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने केकेआर के लिए बस कुछ ही सीजन खेले हैं। उन्होंने अपना आईपीएल करियर लोअर मिडिल ऑर्डर के साथ शुरू किया, लेकिन पिछले सीजन में उन्हें केकेआर की तरफ से ओपन करने का चांस भी मिला था। इस मौके का फायदा उठाते हुए गिल ने तीन अर्धशतक जड़े थे।
20 साल के इस खिलाड़ी ने केकेआर में अपनी वर्थ साबित की है। शुभमन ने टी-20 लीग में 27 मैच खेलते हुए 33.27 की औसत और 132.36 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी वह कमाल दिखा चुके हैं।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ”यदि केकेआर शुभमन गिल में विश्वास दिखाती है और उससे कहती है कि वह हर मैच में टीम के लिए ओपन करेंगे, तो वह खुद को साबित कर सकते हैं। गिल के पास क्लास है। यदि आप किसी भी क्रिकेटर से पूछेंगे कि अगला स्टार कौन है तो हर व्यक्ति शुभमन गिल का नाम लेगा। उनके पास बड़ा अवसर है, यह दिखाने का कि वह वाकई बड़े स्टार हैं।”
क्रिकेट लीजेंड गावस्कर ने कहा, ”केकेआर के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यूएई में आईपीएल खिताब जितवा सकते हैं।” उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से केकेआर के पास ऐसे खिलाड़ी और गेंदबाज हैं, जिनमें यह खिताब जीतने की ताकत है। यह टीम खुद को खतरनाक टीम साबित कर सकती है और ट्रॉफी जीत सकती है। इससे पहले जब यूएई में यह टूर्नामेंट हुआ था तो केकेआर विजेता रही थी। इस बार भी उनकी टीम संतुलित है। उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं। सुनील नरेन हाल ही में सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को विजेता बनवा चुके हैं। लिहाजा टीम में जीत का आत्मविश्वास होगा।”
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बैंटन।