UP कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, पेंशनर्स अधिकार मंच की प्रेस कांफ्रेंस
UP के दर्जनों विभागों में 40 फ़ीसदी पद खाली है
सरकार कर्मचारियों के आंकड़ों को ग़लत पेश कर रही है
सरकार ठेके और संविदा पर भर्ती करने की जा रही है
साढ़े 3 साल में सरकार ने कोई बड़ी भर्ती नही किया
सरकार के ख़िलाफ़ सभी कर्मचारी संगठन एक हो गये है
कोविड के नाम पर सबसे ज्यादा कर्मचारियों का उत्पीड़न हुआ है
UP का कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर डरा हुआ है
कर्मचारी संगठनों की बैठक में बाबा हरदेव सिंह,हरिकिशोर तिवारी, सतीश पांडेय, शिवबरन यादव सहित कई दर्जन नेताओ ने बुलाई थी आपात बैठक
UP में 40 साल तक भर्ती होती थी,अब 50 साल में सेवानिवृत्त ?