अलीगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां सोमवार दोपहर तक तक 24 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को वायरस के 7 मामले सामने आए।
शहर के जंगलगढ़ी निवासी महिला डॉक्टर और उसके पति के पॉजिटिव आने के बाद उनका तीन साल के बच्चे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उस्मानपाड़ा कुरैशियान और हाथी डूबा पुल मोहल्ले से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 4 अन्य व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब तक अलीगढ़ में कुल 24 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक की मौत व एक स्वस्थ हो चुका है।