नई दिल्ली
सुदर्शन टीवी के विवादित कार्यक्रम पर SC ने आपत्ति जताई
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा इस तरह के ‘विषैले’ प्रोग्राम देश की स्थिरता के लिए खतरा है यह UPSC की विश्वसनीयता पर सवाल है,क्या इससे ज़्यादा आपत्तिजनक कुछ हो सकता है, जब पत्रकार काम करते हैं,तो उन्हें निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए।
जस्टिस जोसेफ ने कहा जब हम पत्रकारिता की आजादी की बात करते हैं, तो यह निरपेक्ष नहीं है। वह अन्य नागरिकों की तरह ही स्वतंत्रता साझा करता है, अमेरिका में पत्रकारों को कोई अलग स्वतंत्रता नहीं है। हमें ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जो अपनी बहसों में निष्पक्ष हों
जस्टिस के एम जोसेफ -मीडिया को उतनी ही आजादी हासिल है, जितना देश के दूसरे नागरिकों को हासिल है, मीडिया की आजादी बेलगाम नहीं हो सकती, आप TV डिबेट का तरीका देखिए एंकर उन गेस्ट को म्यूट कर देते है, जिनकी राय उनसे अलग होती है सिर्फ एंकर ही बोलते रहते है