यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सकुलपुर गांव में एक लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की गई. लड़की शौच के लिए खेत मे गयी थी । तभी तीन युवकों ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. बदमाश रेप की घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले ही लड़की बदमाशों के चंगुल से छूट कर भाग गई ।
उसने घर वालों से घटना के बारे में बताया । आरोप है कि लड़की के परिजन जब शिकायत ले कर थाने जा रहे थे तभी आरोपी युवकों ने उन पर हमला कर दिया व मारपीट करने लगे. इस मारपीट में महिलाओ समेत कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है । जिसमें कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है ।
पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप के बजाए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि पीड़ित परिवार पर मामले को रफा-दफा करने का पुलिस दबाव बना रही है. क्योंकि आरोपी युवक इलाके के रसूखदार परिवार के हैं ।