लखीमपुर खीरी…
आप सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर में आज मारे गये पूर्व विधायक निर्वेंद्र मुन्ना के परिवारजनों से मुलाकात की.
मारे गये पूर्व विधायक के बेटे संजीव ने इस दौरान कहा कि “मेरे पिता ने जीवन भर ईमानदारी से जनता सेवा की. छोटे भाई का पहले ही देहांत हो चुका है. आज कायरों ने एकजुट होकर मेरे शेर पिता की जान ले ली”.
संजय सिंह ने कहा कि गुंडों द्वारा पुलिस अधिकारियों के सामने निवेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई,
योगी के जंगल राज का साक्ष्य है.
co पलिया ने अपराधिक कृत्य किया है.
साथ ही उन्होंने योगी सरकार से 1 करोड़ आर्थिक सहायता देने की मांग की..