मेरठ-
3500 करोड़ का बाइक बोट घोटाला केस, 7 आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम, मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी पर इनाम, संजय भाटी का भाई सचिन भाटी भी इनामी, मेरठ की डिफेंस कॉलोनी का किरनपाल इनामी, जालंधर की रेखा, पति रविन्द्र बने इनामी, मवाना का ललित भी 50 हजार का इनामी, बुलंदशहर बहलीमपुरा का भूदेव भी इनामी, सभी इनामी गर्वित इनोवेटिव में डायरेक्टर है, अभी तक 56 केस दर्ज, 13 आरोपी जेल गए, मेरठ ईओडब्लू कर रही है घोटाले की जांच.