उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चयन परीक्षाओं के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए बधाई दी है ।उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से विद्यार्थियों के समय व पैसे दोनों की बचत होगी।अब नौकरियों में चयन के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।