योगीराज में अपराधियों का सफाया लगातार जारी

42 महीने मैं यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए 124 अपराधी

ढेर होने वालों में 47 अल्पसंख्यक, 11 ब्राह्मण, 8 यादव , जबकि अन्य 58 में ठाकुर ,बैश्य, पिछड़े और एससी एसटी जाति के बदमाश शामिल

योगीराज में अपराधियों का सफाया लगातार है जारी

31 मार्च 2017 से लेकर 9 अगस्त 2020 तक हुए पुलिस एनकाउंटर में ब्राह्मण जाति के 11 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए।
इनमें एक अपराधी बस्ती और दो लखनऊ में मारे गए थे।

अन्य अपराधी पिछले 8 महीने में मारे गए।

इनमें 6 कानपुर नगर के विकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे। जिनका इनकाउंटर जुलाई में हुआ

मेरठ में सर्वाधिक मुठभेड़, मारे गए 14 अपराधी

दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर रहा,यहां 11बदमाश मारे गए

सहारनपुर में 9, आजमगढ़ में 7 और शामली में पांच अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में कर चुकी है ढेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *