लखनऊ मेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहे युद्ध को मिला विराम।
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी का हुआ तबादला
इंद्रमणि त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया।
CDO सोनभद्र अजय दिवेदी नए नगर आयुक्त लखनऊ बने
मेयर और नगर आयुक्त के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद
हाल ही में मेयर ने की थी शासन से नगर निगम के ठेकों को लेकर जांच की सिफारिश।
नगर आयुक्त ने मेयर संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत भाटिया पर अपने चाहतो को काम देंने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।