दरिंदों ने नाबालिग बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर ज़बान काट ली और आंखे फोड़ डाली
लखीमपुर ।
लखीमपुर खीरी से बहुत बुरी खबर आ रही है । यहां दरिंदों ने दरिंदगी की हर इंतेहा पार कर दी ।
दरिंदों ने ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के दलित शत्रौहन लाल गौतम की पुत्री को गांव के पास एक खेत मे ले जा कर उस के साथ पहले बलात्कार किया, उस के बाद गला दबाकर हत्या कर दी । दरिंदे यही नही रुके हत्या के बाद बच्ची की ज़बान काट ली और उसकी आँखे भी फोड़ डाली और शव को खेत मे फेंक कर भाग गये ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पे हंगामा किया । मौके पर आई पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पुलिस दरिंदों की तलाश में जुट गई है