लखनऊ –इस बार इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश, पुजारी, अंदर का स्टाफ ही मनाएगा जन्माष्टमी, भक्तों से मंदिर ना पहुंचने की की गई अपील, जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा, कोरोना के चलते लिया गया फैसला, इस्कॉन मंदिर में पहुंचते थे हजारों श्रद्धालु।