एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह और वकील

एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!

वकील: क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा?

गवाह: जी हाँ साहब!

वकील: जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?

गवाह: 30 फुट और सवा 6 इंच!

वकील: थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही?

गवाह: क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक़्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरुर पूछेगा!

😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔

बदला बीवी का

उस दिन घर आया। खाना खाने बैठा। बिल्कुल बेस्वाद खाना था।

झल्ला कर बीवी को बोला, ‘ क्या बकवास खाना है। कोई स्वाद ही नहीं आ रहा !’

बीवी शांति से उठी और डॉक्टर को फोन किया।
‘ इनको कोई स्वाद ही नहीं आ रहा ‘

थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस आई। मुझे उठा ले गई।

पिछले दो हफ्तों से quarantine center में एडमिट हुं।

रोजघर से टिफिन आता है, और एक चिठ्ठी….
‘ आया स्वाद?….

😆😆😆😆😆😆😆😆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *