नागरिकों ने लगाई कतार करोना पर होगा वार
लखनऊ, 24 जुलाई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री की तीव्रता से शासन प्रशासन के आला अधिकारियों ने हॉटस्पॉट जोन में फ्री करोना टेस्टिंग कैंप व रात्रि भ्रमण में बढ़ाई तीव्रता |
गत 23 जुलाई की रात्रि में पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने। फ्री करोना कैंप आयोजित कैसे किए जाएं जिसके तहत इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ पुलिस चौकी पर नागरिक सुरक्षा संगठन के डिप्टी पोस्ट वार्डन व सेक्टर वार्डन से सहयोग लेकर कैंप को अपनी देखरेख में आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
करोना फ्री टेस्टिंग कैंप इंदिरानगर नगर के ए ब्लॉक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर प्रातः 10:30 पर प्रारंभ हुआ। जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी व उनकी टीम ने 110 व्यक्तियों व बच्चों की करोना जांचें की गई। इस जांच मे डिप्टी पोस्ट वार्डन आलोक सक्सेना, महेश बाल्मीकि, सेक्टर वार्डन अभी, सेक्टर वार्डन सीता नेगी, रुचि अग्रवाल ,सेक्टर वार्डन अखलाक अहमद, ने आने वाले व्यक्तियों को सैनिटाइज करा कर विधिवत रूप से जांच में सहयोग किया।
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर प्रारंभ हुई करोना जांच की विशेषता यह रही जहां पर 110 महिला पुरुषों की जांच की गई। जिसमें इंदिरा नगर का कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव नहीं पाया गया सभी के सैंपल टेस्ट नेगेटिव I एक बाहरी व्यक्ति कमलेश कुमार पुत्र सुदामा ठाकुर ने वहां से गुजरते हुए फ्री कैंप लगा देखकर जांच कराने की इच्छा प्रकट की जिसकी जांच कराई गई तो वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जो खुर्रम नगर का निवासी था।
एक अन्य फ्री कैंप इंदिरा नगर के बी ब्लॉक स्थित इरम स्कूल के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चलाया गया जो निरंतर जारी रहेगा। जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच नि:शुल्क करा सकता है। इन दोनों कैंपों पर पूर्व सभासद। राकेश कुमार सिंह व हर्ष समिति की अध्यक्ष महजबीन सुलताना ने क्षेत्र में भ्रमण कर महिला पुरुषों वह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी संपर्क कर उनको अपनी फ्री जांच कराने के लिए अस्पताल आने को कहा को अपनी जांच कराने में लोगों से निशुल्क सरकारी कैंप पर पहुंचने के लिए जागरूक किया।
संपूर्ण इंदिरा नगर में पुलिस के आला अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान व रात्री भ्रमण कर सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है। लखनऊ से पत्रकार हैदर जैदी की रिपोर्ट!