यूपी:आज फिर एक दिन में मिले सबसे अधिक 2712 नए कोरोना मामले

अमित मोहन प्रसाद
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2712 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले गुरुवार को राज्य में पहली बार ढाई हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। गुरुवार को कुल 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 केस आए थे। लेकिन आज सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 60 हजार 771 हो गई है। इसमें से 37 हजार 712 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 21 हजार 711 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1348 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम रोज अपनी जांच क्षमता को बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कुल 50 हजार 697 सैंपल्स की जांच की गई। उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 17 लाख 5 हजार 348 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। राज्य में पूल टेस्टिंग भी लगातार जारी है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन एक लाख टेस्ट करने की कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण  को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किया जाना जरूरी है। सीएम ने कहा कि 30 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा इससे कम जनसंख्या वाले जिलों में कम से कम 1,000 टेस्ट  प्रतिदिन रैपिड एन्टीजन टेस्ट विधि के माध्यम से किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *