लखनऊ:- नोएडा के बाइक बोट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
ईडी ने संजय भाटी और उसकी कंपनी की 104 करोड़ की संपत्ति की सीज
नोएडा गाजियाबाद बुलंदशहर कानपुर और इंदौर की 19 संपत्ति सीज
7 संपत्ति अन्य लोगों के नाम खरीदी गई वह भी सीज
संजय भाटी और उसकी गर्वित इन्नोवेटिव के नाम 26 कीमती प्लाट फ्लैट को ईडी ने किया सीज
संजय भाटी के 22 बैंक खातों को भी किया गया सीज
101.45 करोड़ के मकान,फ़्लैट, प्लाट और बैंक में जमा 2.28करोड़ सीज
ईडी ने बाइक बोट घोटाले में 12 जगहों पर छापेमारी कर जुटाए बेनामी संपत्ति के दस्तावेज
नोएडा कोऑपरेटिव बैंक से बड़े पैमाने पर पकड़ी गई धांधली
बैंक कर्मियों की मिलीभगत से संजय भाटी ने मनी लॉन्ड्रिंग का खुला खेल किया
ईडी ने बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी पर शुरू किया शिकंजा कसना