सख्त ड्यूटी और परिवार से दूरी के बावजूद गुरुग्राम पुलिस लॉकडाउन में अमन-कानून को कायम रखने का काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है। इन सबके बावजूद पुलिस आम लोगों की खुशी का भी ध्यान रख रही है, ताकि इस मुश्किल समय में कोई उदास न रहे। पुलिस कोविड-19 से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रही है। 12 से 16 घंटे ड्यूटी पर तत्पर है, ताकि आमजन कोविड-19 का शिकार न बन जाएं। इन सबके बीच शुक्रवार को डीएलएफ फेज-दो थाने की पुलिस टीम एक बच्चे का जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंच गई। पुलिस टीम दोपहर को केक लेकर उसके घर पहुंची और बच्चे के दीर्घायु होने की कामना की।