✍️ आईना ✍️

✍️ आईना ✍️

तीसरी का रजिस्टर अवसाद, आप और मैं,

मेरे एक परम मित्र है, अब 55 के हैं, 5 साल पहले जब 50 के थे..😀
भाभी का फ़ोन आया कि ये भयंकर डिप्रेशन में हैं,कहीं मर मरा ना जाएं….., कुंडली देखो इनकी.. …?😀
देख ली…….😎
मरना लिखा नही था तो मरे नहीं…..पर मन का हाल बता दिया.. कि मैं ठीक नही हूं 😎

फिर मैं और वो गए गुरू जी के पास……😀
दोस्त ने गुरू जी से कहा:- कुछ मन नहीं करता, मरने की ताक़त नहीं..दुनियां तोप समझती है.. पर मेरे पास कारतूस जितना सामान भी नहीं……..!😂

मैं डिप्रेशन में हूं…😂

गुरू जी ने कहा:- तीसरी में किस स्कूल में पढ़ता था…..?उसने स्कूल का नाम बता दिया…
गुरु जी ने कहा जा स्कूल…..😀

हां से तेरी क्लास का तीसरी का रजिस्टर लेकर आ………?
जो 40 नाम उस रजिस्टर में लिखे हैं, पांच दिन में मुझे आकर सबका हाल बताना……?😎
दोस्त गया.. रजिस्टर लाया और 3 दिन घूमा…….!
आश्चर्य…..
उनमें से 20% लोग मर चुके थे….😎
20% लड़कियां विधवा या तलाकशुदा थी……😎
15% नशेडी निकले,जो बात करने लायक़ नहीं थे…………?😎
20% का पता ही नहीं चला कि अब वो कहां हैं…..?😎
5% इतने ग़रीब निकले कि पूंछो मत…….😎
5% इतने अमीर निकले कि पूछो ही नहीं…. 😎

7-8% लकवा या कैंसर या दिल के रोगी निकले………….?😎
3-4% का एक्सीडेंट्स में हाथ/पांव या रीढ़ की हड्डी में चोट से बिस्तर पर थे……😎
2 से 3% के बच्चे पागल…! 😎
1 जेल में था.. 😎
एक अब सैटल हुआ था इसलिए अब शादी करना चाहता था…😎
एक अभी भी सैटल नहीं था और दो तलाक़ के बावजूद तीसरी शादी की फ़िराक़ में था…😀

तीसरे दिन…
“तीसरी का रजिस्टर” भाग्य की व्यथा ख़ुद गा रहा था..😎

अब दोस्त को समझ आ गई की मुझे कोई बीमारी नहीं………!😂
मैं भूंखा नहीं मर रहा……😂
मेरा दिमाग एकदम सही है……😂
मेरे बीवी,बच्चे बहुत अच्छे हैं… 😂

दुनियां में वाक़ई बहुत दु:ख है..और मै बहुत सुखी और भाग्यशाली हूं…….😂😂
दो बातें तय हुई आज………
कि
धीरूभाई अम्बानी मै बनूं नहीं..😎
और भूखा मैं मरू नहीं ….😎

डिप्रेशन केवल तनाव ना झेलने वालों और निकम्मे लोगों की बीमारी है…… 😂

अब आपको भी ऐसा लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं……….?😀
आप 50+ हैं…….?😀
तो तीसरी का रजिस्टर स्कूल जाकर ले आएं
🙏🏻🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *