अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में चीन के क्षेत्रीय दावों को पूरी तरह से अवैध बताते हुए खारिज कर दिया है।अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को एक बयान में कहा, “अमेरिका मुक्त और खुले हिन्द-प्रशांत का पक्षधर है। उन्होंने कहा, “आज हम उस क्षेत्र, दक्षिण चीन सागर के महत्वपूर्ण, विवादास्पद हिस्से में अमेरिका की नीति को मजबूत कर रहे हैं। ”
उन्होंने कहा, “ हम स्पष्ट करते है कि दक्षिण चीन सागर के अधिकांश क्षेत्रों के खुले समुद्र के संसाधनों पर चीन का दावा पूरी तरह से गैरकानूनी हैं। उसका क्षेत्र पर धमका कर नियंत्रण करने का अभियान है।”
बता दें कि चीन भारत के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले सात हफ्तों से पूर्वी लद्दाख के कई स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है और 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया है।