Press Note- खाद्य रसद विभाग, लखनऊ। (3 जुलाई 2020)
1. NFSA के अंतर्गत सामान्य वितरण दिनांक 5 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा जिसमें समस्त पात्र लाभार्थियों को 2 ₹ किलो गेहूं और 3₹ प्रति किलो चावल की दर से 5 किलो प्रति यूनिट राशन PHH कार्ड पर और 35 Kg राशन (20 Kg गेहूं+ 15 Kg चावल) प्रति अन्त्योदय कार्ड पर वितरण किया जाएगा।
2. इस वितरण चक्र के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क वितरण होगा।
3. करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 9.84 लाख नए सामान्य NFSA राशन कार्ड बनाए गए हैं और 32 लाख यूनिट पुराने कार्डों में जोड़े गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके। नए राशन कार्डों पर भी सभी को तत्काल राशन दिलाया जा रहा है।
मुरादाबाद : अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने का मामला, सपा सांसद डॉ एसटी हसन पर मुकदमा, सपा के 4 विधायकों पर भी मुकदमा दर्ज, जिलाध्यक्ष समेत 20 नेताओं पर भी केस, 25-30 कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज, सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज किया, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप,महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, सपा सांसद पर विवादित बयान का भी आरोप, धारा 147, 188, 269, 3, 51B में मामला दर्ज.