पाकिस्तान में कोरोना से एक ही दिन में सबसे अधिक 153 की मौत-मरीजों की संख्या 1,71,000 के पार

पाकिस्तान में शनिवार (20 जून) को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 153 मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 1,71,000 के आंकड़े को पार कर गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,604 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,71,665 तक पहुंच गया। वहीं, 153 मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,382 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 63,504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में सामने आए कुल मामलों में से सिंध में 65,163 मामले, पंजाब में 64,216, खैबर पख्तूनख्वा में 20,790, इस्लामाबाद में 10,279, बलूचिस्तान में 9,162, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,253 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 803 मामले सामने आए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार (19 जून को कहा था कि करीब तीन महीने बाद शनिवार से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचलान शुरू किया जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ 150 करोड़ डॉलर के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। शनिवार को इसकी सूचना दी गई। डॉन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कायार्लय ने शुक्रवार (19 जून) को विश्व बैंक (डब्ल्यूबी), एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बैंक (एआईआईबी) के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 

स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और महामारी के सामाजिक प्रभावों को कम करने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के उद्देश्य से एडीबी कोविड-19 एक्टिव रिस्पांस एंड एक्सपेंडिचर सपोर्ट प्रोग्राम में  50 करोड़ डॉलर का विस्तार कर रहा है। एआईआईबी भी इसी कार्यक्रम के तहत 50 करोड़ डॉलर की को-फाइनेंसिंग कर रहा है। इसी तरह 50 करोड़ डॉलर का एक और समझौता हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *