प्रादेशिक समाचार

Adarsh Mishra Kanpur

कानपुर: कानपुर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

रिपोर्ट के अनुसार 53 लोगों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

स्वरूप नगर स्थित संवासिनी ग्रह की 33 लड़कियां हैं शामिल

अब तक 826 बढ़कर हुई मरीजों की संख्या

27 मरीजों की अब तक हो चुकी है मौत
[12:04, 6/18/2020] Adarsh Mishra Kanpur: सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें
आकाश मिश्रा
दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, 24 घंटे में देश में 12,881 नए केस आए, 24 घंटे में रिकॉर्ड नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 334 लोगों की मौत, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3,66,946, अब तक देश में कोरोना से 12,237 मौतें हुईं, देश में 1,94,325 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े।

दिल्ली- UN सुरक्षा परिषद में भारत अस्थायी सदस्य, सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना भारत, भारत को निर्विरोध मिली UNSC की अस्थायी सीट, 8वीं बार UNSC का अस्थाई सदस्य बना भारत, अमेरिका ने किया स्वागत, पाकिस्तान बौखलाया, एशिया-प्रशांत श्रेणी से अकेला उम्मीदवार था भारत, 2021-22 कार्यकाल के लिए अस्थाई सदस्य बना।

दिल्ली- लगातार 12वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीज़लम दिल्ली में आज पेट्रोल 53 पैसे महंगा, दिल्ली में डीजल 64 पैसे प्रति महंगा, 12 दिनों में पेट्रोल 6.55 रुपए महंगा, 12 दिनों में डीजल में 7.04 रुपए महंगा , दिल्ली में पेट्रोल 77.81 रुपए/लीटर , दिल्ली में डीज़ल 76.43 रुपए/लीटर।

लखनऊ- लोहिया संस्थान के डॉक्टरों में आक्रोश, दोबारा नोटिस मिलने से डॉक्टरों में रोष, लोहिया संस्थान की मनमानी से आक्रोश, एक बार जवाब देने के बाद फिर नोटिस, डॉक्टर उपस्थिति पंजिका की कॉपी दे चुके, वीडियो रिकॉर्डिंग भी दे चुके हैं डॉक्टर, संस्थान प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश, निरीक्षण में डॉक्टरों को बताया था अनुपस्थित, सीएम योगी ने किया था औचक निरीक्षण।

लखनऊ- लोहिया संस्थान में नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला, नियम दरकिनार कर चल रहा नौकरी का कारोबार, RTI से खुलासे में संस्थान का खेल आया सामने, गाइडलाइन, नियमों को ताक पर रखा जा रहा है, पद के अनुरूप अयोग्य लोगों को दे रहे नौकरी, लोहिया संस्थान नौकरी देने के कारोबार में लिप्त।

लखनऊ- आम्रपाली ग्रुप के ऑडिटर को कोरोना का मामला, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ED का दफ्तर बंद, संयुक्त निदेशक,अफसर,कर्मचारी सेल्फ क्वारेंटीन, लखनऊ के ईडी दफ्तर को किया गया सेनेटाइज, गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाए गए थे मित्तल, अनिल कुमार मित्तल निकले थे कोरोना पॉजिटिव, आम्रपाली ग्रुप के ऑडिटर हैं अनिल कुमार मित्तल।

लखनऊ- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला, HC के अधिवक्ता ने CJM कोर्ट में डाली अर्जी, मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की, सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज करने की मांग, करन जौहर, एकता कपूर के खिलाफ अर्जी दी, सलमान,अमिताभ बच्चन के खिलाफ दी अर्जी, आज 1 बजे कोर्ट में होगी सुनवाई।

लखनऊ- लोहिया इंस्टीट्यूट में लापरवाही जारी, आपातकालीन सेवाओं में भी लापरवाही, इमरजेंसी सेवा में इलाज में लापरवाही, ओपीडी बंद होने के बाद भी लापरवाही, सीएम के निर्देश के बाद भी सुधार नहीं, शिकायत पर जांच कमेटी का गठन, कमेटी करेगी लापरवाही की जांच, शासन में शिकायत के बाद हुआ फैसला।

लखनऊ- केंद्र की तर्ज पर राज्य भी छूट देगी, व्यावसायिक,लघु,मध्यम,भारी उपभोक्ताओं को छूट, जुलाई माह के फिक्स डिमांड चार्ज के बराबर छूट, एलएमवी 2,6,एचवी,1,2 श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, एक महीने के फिक्स डिमांड चार्ज में छूट दी जाएगी।

अयोध्या- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट शुरू, वेबसाइट में राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी जानकारी, आज से फेसबुक,ट्विटर पर भी जानकारियां मिलेंगी, आने वाले दिनों में ऑनलाइन आरती के दर्शन होंगे, राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन भी होंगे, वेबसाइट पर अयोध्या को लेकर जानकारी दी गई, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुरू की वेबसाइट, रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर की शुरुआत, सांध्यकालीन आरती में भी शामिल हुए मंत्री नीलकंठ।

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के यूपी स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, हादसे के दौरान मलबे में दबकर मजदूर की मौत, मजदूर की मौत पर भाकियू का फैक्ट्री में प्रदर्शन, मुआवजे और नौकरी मांग को लेकर धरने पर, फैक्ट्री प्रबंधक पर लगा लापरवाही का आरोप, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के NH 58 फैक्ट्री का मामला।

ललितपुर- मिट्टी के पट्टे की आड़ में बालू का अवैध खनन, प्रसाशन के संरक्षण में हो रहा अवैध खनन, जिला प्रसाशन की लापरवाही से हौसले बुलंद, जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन, डीएम नहीं उठा रहे शिकायत कर्ताओं के फोन, कोतवाली तालबेहट के वेतवा नदी का मामला।

लखीमपुर- पुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, कई निर्मित अर्धनिर्मित असलहे कारतूस बरामद, 3 अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया, ADG ने 10 हजार इनाम टीम के लिए घोषणा की, ईसानगर के मदाराबेहड़ का मामला।

ललितपुर- 3 दिन पूर्व खेत के पेड़ पर लटके शव का मामला, गांव के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज, मारपीट आरोप से अपमानित होकर लगाई थी फांसी, रिपोटिंग चौकी राजघाट क्षेत्र चमरउआ मामला।

झांसी- बीयू के छात्रों ने चीन का विरोध किया, चीन धोखेबाज है- बीयू के छात्र, अब बातचीत करने का समय नहीं-छात्र, उसे गोली की भाषा में जवाब देना चाहिए- छात्र, ‘जवानों की शहादत बेकार नहीं जाना चाहिए’, चीन को करारा जवाब मिलना चाहिए- छात्र

शामली- कांधला पुलिस का रेप के मुकदमे में खेल रेप के मामले में पीड़िता की तहरीर बदली, पीड़िता के अनुसार नहीं किया मुकदमा दर्ज, पीड़िता के मुकदमे से पॉक्सो एक्ट हटाया, रेप पीड़िता ने कांधला पुलिस पर लगाया आरोप।

मुज़फ्फरनगर- कोल्ड ड्रिंक में लूडो खेलने वाली गोटटी निकली, माउंटेन ड्यू की कांच की शीशी में निकली डाईस, पेप्सी कंपनी की गुणवत्ता पर फिर उठे सवाल, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे का मामला।

गोरखपुर- लड़की से गांव के मनबढ़ों ने की छेड़खानी, शिकायत को जा रहे पिता को आरोपी ने पीटा, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, गुलहरिया क्षेत्र के एक गांव का मामला।

बुलंदशहर- सेफ्टी टैंक में गिरकर मासूम की मौत, निर्माणाधीन मदरसे के टैंक में गिरकर मौत, मदरसे के खुले सेफ्टी टैंक गिरा मासूम, मासूम की मौत से परिवार में कोहराम, स्याना के टीचर्स कॉलोनी में हुई घटना।

झांसी- मुख्यमंत्री योगी के दौरे की तैयारियां तेज, चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव जाएंगे, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *