उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अफसरों व तीन अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जो डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे और उन्हें पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है। पूर्व में इन अफसरों को जिले के एसपी पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।

डीजीपी मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात कुंतल किशोर को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी राजीव नारायण मिश्र को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी एन. कोलांची को सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी अजय शंकर राय को सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी अतुल शर्मा को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी पंकज कुमार को सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी तथा 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के सेनानायक सभाराज को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

नामकहां थेकहां गए
कुंतल किशोरएसपी कानून-व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
राजीव नारायण मिश्रएसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
एन. कोलांचीएसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़
अजय शंकर रायएसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज
अतुल शर्माएसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
पंकज कुमारएसपी, संबद्ध, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी
सभाराज20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़संबद्ध, डीजीपी मुख्यालय 

तीन अपर पुलिस अधीक्षक बदले
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए। मथुरा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर भेजा गया है। वाराणसी से स्थानांतरित कर सहारनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाए गए दिनेश कुमार सिंह को प्रयागराज भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ग्रामीण से पीटीसी सीतापुर भेज गए उदय शंकर सिंह को अब मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है।

नामकहां थेकहां गए
अशोक कुमार मीनाअपर पुलिस अधीक्षक, मथुराअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर
दिनेश कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुरप्रयागराज
उदय शंकर सिंहपीटीसी सीतापुरअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *