राजस्थान के बूंदी राजकीय अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर के द्वारा मानवता को शर्मसार करने की खबर आई है। यहां तैनात डॉक्टर ओपी मालव धाकड़ ने ऑपरेशन के नाम पर मरीज के परिजनों से बीस हजार की रिश्वत की मांग ली। मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दी। इसके बाद टीम ने डॉक्टर और एक दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों आरोपियों को एसीबी न्यायालय कोटा में पेश किया जाएगा।
मरीज लोकेश मीणा के पैर में फैक्चर था जिसका ऑपरेशन होना था। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी मालव धाकड़ कई दिनों तक मरीज के ऑपरेशन को टालता रहा। बाद में डॉक्टर ने मरीज को अपने निजी अस्पताल में ले चलने का कहा। जहां का खर्च उसने बीस हजार रुपए बताया। परिजन जब उसके निजी अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुए तो डॉक्टर राजकीय अस्पताल में ही पंद्रह हजार रुपए में ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गया। मरीज के परिजन डॉक्टर को पांच हजार रुपए पहले ही दे चुके थे। ऑपरेशन के पहले डॉक्टर ने पांच हजार रुपए की और मांग की। जिसे उसने एक मेडिकल स्टोर पर देने को कहा। जहां मेडिकल संचालक रमेश तेली को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। राशि को एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को एसीबी की टीम सोमवार को एसीबी न्यायालय कोटा में पेश करेगी।