दिल्ली : लाजपत राय मार्केट 7 जून तक के लिए बंद

कोरोना से बचाव के लिए घोषित बंदी के खत्म होने के बाद भी व्यापारी संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दुकानें नहीं खोलना चाह रहे हैं। हालत यह है कि पुरानी दिल्ली के बड़े बाजार एक के बाद एक बंद हो रहे हैं। इसी कड़ी में देशभर में प्रसिद्ध पुरानी दिल्ली के प्रमुख इलेक्टॉनिक्स थोक बाजार लाजपत राय के व्यापारियों ने 7 जून तक बंदी का फैसला लिया है।

पुरानी दिल्ली स्थित लाजपत राय मार्केट के व्यापारियों ने बाजार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदी का ऐलान किया है। सेंट्रल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के महासचिव संजय नागपाल के अनुसार, बाजार में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 45 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस वजह से व्यापारी खौफजदा हैं और बाजार 7 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बंदी बुधवार से ही लागू हो गई है।इससे पहले उत्तर भारत का प्रमुख दवा व सर्जिकल थोक बाजार भागीरथ पैलेस और सोने का प्रमुख थोक बाजार कूचा महाजनी भी बंदी का ऐलान कर चुके हैं। भागीरथ पैलेस 4 जून तक बंद रहेगा, वहीं कूचा महाजनी 7 जून तक बंद रहेगा।

लाजपत राय मार्केट देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार है। इसे देश में सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के बाजार के तौर पर जाना जाता है। बाजार के एक व्यापारी के अनुसार, भले ही मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तैयार हो, लेकिन वह ब्रिक्री के लिए इसी बाजार में आता है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया जा रहा था, लेकिन इसके बाद भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस वजह से व्यापारी डरे हुए हैं। यहां गलियां काफी संकरी हैं। भीड़ बढ़ने पर दिक्कत होगी। हमारी मांग है कि नियमित तौर पर बाजार को सैनिटाइज किया जाए और पार्किंग सुविधा मुहैया कराई जाए।” -संजय नागपाल, महासचिव, सेंट्रल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन -बंदी से लाजपत राय मार्केट के व्यापारियों को 60 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। बाजार के व्यापारियों के अनुसार सामान्य दिनों में बाजार का प्रतिदिन का टर्नओवर 10 से 15 करोड़ के बीच है। बुधवार से शनिवार तक बाजार बंद रहना है और रविवार को बाजार में छुट्टी रहती है। इस तरह 4 दिनों में तकरीबन 60 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *