जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लेखपाल
जौनपुर जिला प्रशासन की लापरवाही से आज सदर तहसील के लेखपाल मनमीत गुप्ता कोरोना पाजिटिव हो गये, जिले के लेखपाल लगातार प्रशासन से PPE किट, दस्ताने की माँग कर रहे थे किंतु जिला प्रशासन ने अन्य किसी भी विभाग के कर्मचारियों को न लगा कर लगातार 24 घंटे, रात-दिन भंडारी रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठानें और विवरण नोट करने में लेखपालों को बिना कोई सुरक्षा सामग्री दिये लगाये रखा, जबकि नियमानुसार 8 घंटे पर कर्मचारियों को बदल देना चाहिये,
अधिकारियों के दबाव में लेखपाल बहुत ही असुरक्षित रह कर संदिग्ध कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों के बीच कार्य कर रहे हैं, जबकि लेखपाल का मूल कार्य जमीनों के रिकार्ड खसरा-खतौनी तैयार करना है, प्रशासन के तानाशाही रवैया और माह दिसंबर 2019 का पूरा वेतन न दिये जाने के कारण लेखपाल अत्यंत ही भयभीत हो कर कार्य कर रहे हैं, लेखपालों के कोरोना संक्रमित होने पर बहुत अधिक जनता इसकी गिरफ्त में आ सकती है, प्रशासन को लेखपालों की समस्याओं को सुन कर उनका निस्तारण करना चाहिये