Bueauro,
ईरान में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की गोली मारकर हत्या, एक जज घायल
ईरान में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की गोली मारकर हत्या, आतंकी हमले का अंदेशा
ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक शख्स ने 3 जजों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में दो जजों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल एक जज का इलाज चल रहा है। घटना को अधिकारियों ने आतंकी हमला करार दिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने हमले के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे दबोच लिया। हमलावर से पूछताछ की जा रही है। वहीं, हमले के बाद आसपास के इलाके में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है,
ईरान के सुप्रीम कोर्ट की मिजान वेबसाइट ने हमले की पुष्टि की है, जिसने 3 जजों पर आतंकी हमले का ब्योरा दिया है। दो जजों की जान चली गई है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज चल रहा है। मारे गए जजों की पहचान मोहम्मद मोगीसेह और होजातोलेसलाम अली रेजिनी के तौर पर हुई है। ये दोनों ईरान की सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ जज के तौर पर नियुक्त थे।