ब्यूरो,
वंदे भारत: लखनऊ देहरादून एक्सप्रेस अब नजीबाबाद स्टेशन पर भी रुकेगी.
22545 / 22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर अब पर भी रुकेगी। ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से सुबह 11:08 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 11:10 बजे यहां से रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर शाम 16:17 बजे पहुंचेगी और 16:19 बजे यहां से आगे के लिए रवाना होगी। इस सुविधा के बाद नजीबाबाद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।फिलहाल देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का बीच सफर में तीन स्टेशनों पर ही ठहराव है, लखनऊ से चलने के बाद ये ट्रेन बीच में बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार रुकती है, फिर देहरादून के लिए रवाना होती है। मगर अब हरिद्वार और मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले स्टेशन नजीबाबाद पर भी इसका ठहराव होगा।लखनऊ-देहरादून वंदेभारत में कोच बढ़ाने भी की तैयारी चल रही है.फिलहाल ट्रेन को आठ कोच के साथ चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोच बढ़ने के बाद इनकी संख्या 10 हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता उनकी टिकट आसानी से कन्फर्म हो सकेंगे।