ब्यूरो,
रेलवे का व्यापम घोटाला केंद्रबिंदु बना
रेलवे भर्ती बोर्ड,गोरखपुर,
चेयरमैन के पी एस राम संजीवन और चीफ ओ एस चंद्रशेखर आर्या ने अपने अपने पुत्रों को बगैर परीक्षा दिलाए ही फर्जी डोजियर तैयार करके पैनल में नाम डाल ट्रेनिंग के लिए भेज दिया,मामला पकड़ में आने पर चेयरमैन ने संबंधित को निलंबित कर 14(2)की कार्यवाही करने के बजायअपने पास से हटा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा.