ब्यूरो,
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका:सपा ने गठबंधन छोड़ा.
बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के रुख से नाराज होकर समाजवादी पार्टी ने गठबंधन छोड़ा.
महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबु आसिम आजमी ने एमवीए छोड़ने के फैसले पर कहा, “शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से अखबारो में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शामिल लोगों को बधाई दी गई थी। उनके (उद्धव ठाकरे के) करीबियों ने इसे एक्स पर भी पोस्ट किया और मस्जिद के गिराए जाने का स्वागत किया।” उन्होंने कहा, “इसलिए हम महा विकास अघाड़ी छोड़ रहे हैं। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो सीटों- भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर जीत हासिल की है.